MP में कानून-व्यवस्था पर मुख्य सचिव अनुराग जैन सख्त: थानों में FIR न दर्ज करने की शिकायत बर्दाश्त नहीं
*

MP में कानून-व्यवस्था पर CS अनुराग जैन सख्त: थानों में FIR न दर्ज करने की शिकायत बर्दाश्त नहीं; हेलमेट अनिवार्य करने के निर्देश*

, भोपाल। मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सख्त तेवर दिखाए हैं। प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने साफ कहा कि थानों में आने वाले लोगों की FIR दर्ज न करने की कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए।

: शहडोल एसपी ने दो आरक्षकों को किया निलंबित: लोगों से दुर्व्यवहार पर हुई कार्रवाई, पुलिस व्यवस्था में अनुशासन पर बड़ा संदेश
मुख्य सचिव ने कहा, “कानून-व्यवस्था के हर मामले में पारदर्शिता जरूरी है। पुलिस अधीक्षकों की जिम्मेदारी है कि हर महत्वपूर्ण घटना की जानकारी तुरंत मीडिया तक पहुंचाई जाए।” साथ ही सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सभी जिलों में हेलमेट को पूरी तरह अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हो सके । ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

Leave A Reply

Exit mobile version