रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, सिवनी की छात्रा दिशा बघेल ने प्री-गणतंत्र दिवस परेड शिविर (Pre-RDC Camp) में सहभागिता कर जिले और महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कैंप से लौटने पर महाविद्यालय में उनका सम्मान किया गया।
एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. गनेश कुमार मंतारे ने बताया कि बीए चतुर्थ वर्ष की छात्रा दिशा बघेल ने लगातार तीन चयन प्रक्रियाओं—
1. महाविद्यालय स्तर,
2. जिला स्तर,
3. विश्वविद्यालय स्तर—
में सफलता प्राप्त कर प्री आरडीसी कैंप के लिए स्थान बनाया।
चयन के बाद दिशा ने कदमताल (ड्रिल), सांस्कृतिक गतिविधियों एवं व्यक्तित्व परीक्षण जैसे विभिन्न चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।
5 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर में आयोजित प्री आरडीसी कैंप में दिशा बघेल ने निरंतर ड्रिल परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अन्य गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखलाई।
दिशा बघेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैंप के दौरान उन्हें 11 महत्वपूर्ण ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया गया, जिनमें—
गोरखी गेट, मराठा शैली व राजपूत शैली के वास्तु शिल्प, विज्ञान संग्रहालय, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई समाधि, ग्वालियर फोर्ट, मां मंदिर, 80 खंबा बैरक, म्यूजियम, मानसिक भवन, पुरातत्व संग्रहालय, सास-बहू मंदिर तथा गुरुद्वारा श्री दाता बंदी छोड़ साहिब शामिल रहे।
प्री आरडीसी शिविर से लौटने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रवि शंकर नाग ने दिशा को बधाइयाँ देते हुए कहा कि ऐसे प्रतिष्ठित शिविर में सहभागिता महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।
प्रो. गनेश कुमार मंतारे ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्री आरडीसी शिविर का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर के गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों का चयन करना होता है। यह शिविर स्वयंसेवकों के अनुशासन, नेतृत्व, व्यक्तित्व एवं समग्र विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
प्रो. रंजीता कमलेश ने दिशा बघेल को आरडीसी शिविर, नई दिल्ली के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
—
रिपोर्टर : जिला ब्यूरो – जितेंद्र बघेल



