सरवाड़/अजमेर
डॉ. अंकुर शर्मा को ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार मिलने पर सिखवाल समाज ने किया स्वागत एवं अभिनंदन!
सरवाड़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) सरवाड़ में गुरुवार को एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह डॉ. अंकुर शर्मा को ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी (Block Chief Medical Officer – BCMO) सरवाड़ का अतिरिक्त कार्यभार मिलने के उपलक्ष्य में, सिखवाल समाज के गणमान्य जनों द्वारा उनके स्वागत एवं अभिनंदन के लिए आयोजित किया गया।
इस अवसर पर, सिखवाल समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने डॉ. शर्मा को साफा एवं माला पहनाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
✨ समारोह में उपस्थित गणमान्यजन
डॉ. अंकुर शर्मा का स्वागत करने के लिए सिखवाल समाज के कई प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से:
भगवान प्रसाद पालड़िया
राधेगोविन्द जी मिश्र
परमेश्वर प्रसाद मिश्र
दिनेश जी जोशी
अमित व्यास
रामप्रसाद जी शर्मा
अमित मिश्र
इन सभी गणमान्य जनों ने डॉ. शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई। डॉ. शर्मा ने समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव