*छिंदवाड़ा में एक्सीडेंट में मौत,5 दिन बाद भी FIR नहीं!तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत,कोतवाली पुलिस की लापरवाही पर सवाल !
📍 स्थान: नागपुर रोड, कामठी ज्वेलर्स के सामने
📅 घटना: शुक्रवार देर शाम
💥 *क्या हुआ था हादसे में?*
रोहित मालवी अपनी बाइक से जा रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
⚡ टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहित सड़क पर गिर पड़े।
🚑 राहगीरों ने फ़ौरन जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने *मृत घोषित कर दिया।*
😢 *रोहित मालवी का परिवार टूटा:*
▪️ एक साल पहले ही शादी हुई थी
▪️ बड़े भाई और पिता पहले ही गुजर चुके
▪️ अब घर में *कोई पुरुष सदस्य नहीं बचा*
❗ *सबसे बड़ा सवाल: FIR में 5 दिन की देरी क्यों?*
👉 हादसे के तुरंत बाद वाहन ट्रेस हो गया था
👉 चालक की पहचान भी पुलिस के पास थी
फिर भी मंगलवार तक FIR *दर्ज नहीं* हुई।
स्थानीय लोगों में गुस्सा—
“पुलिस मौजूद है, वाहन पकड़ा है… फिर FIR में देरी किस बात की?”
⚠️ लोग यह भी कह रहे—
शिवाजी चौक पर पुलिस की कम तैनाती की वजह से तेज रफ्तार वाहन बेखौफ घूम रहे हैं।
हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
—
👮 *कोतवाली निरीक्षक का बयान:*
कोतवाली TI आशीष कुमार ने कहा,
“आरोपी की पहचान हो चुकी है, *आज FIR दर्ज करेंगे*।”
✊ *न्याय की माँग — परिवार के लिए, सुरक्षा के लिए, सिस्टम की जवाबदेही के लिए!* अमित मिश्रा छिंदवाड़ा ब्यूरो



