सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जाहिदा सुल्तान ने SIR फॉर्म भरवाने के लिए बंगले पर लगाया कैम्प

जनपद कासगंज के सहावर की पूर्व चेयरपर्सन व सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जाहिदा सुल्तान ने सहावर स्तिथि बंगले पर एक केम्प लगाया, इस केम्प के दौरान SIR के फॉर्म भरवाए गए,

साथ ही SIR के फॉर्म भरवाने को लेकर लोगों की हर सम्भव मदद की गई कैम्प के साथ साथ सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जाहिदा सुल्तान पटियाली तहसील क्षेत्र के कई गांव में भी पहुंची जहां पहुंचकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा SIR के फॉर्म भरवाने की अपील की व उन्हें जानकारी दी साथ ही साथ लोगों के फॉर्म भी भरे गए इस दौरान जाहिदा के साथ उनकी टीम मौजूद रही जो SIR के फॉर्म भरने का कार्य कर रही थी व लोगों को SIR के बारे में जानकारी दे रही थी ।
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज

Leave A Reply

Exit mobile version