रायपुर
नशे में वाहन चालने पर डी.जे. वाहन चालक पर माननीय न्यायालय ने लगाया 60000 रूपये अर्थदंड
नशे की हालत में वाहन चलाने के कारण लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए डॉ. लाल उमेंद सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश में डॉ. प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं गुरजीत सिंह व सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में प्रत्येक रात्रि में 11.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध नियमित रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त दिन व संध्या समय में भी वाहनों की जांच में नशे की हालत में दिखने पर जांच कार्यवाही की जाती है। थाना प्रभारी यातायात भाठागांव बस स्टैंड निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह अपने थाना क्षेत्र लाखेनगर -पुरानी बस्ती में यातायात व्यवस्था बनाने हेतु पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी लगभग 11.37 बजे लाखेनगर चौक पर चंदू धुमाल वाली माजदा गाड़ी लहराते हुए चलाते दिखाई दिया जिसे रोककर चालक को ब्रीथ एनालाईजर मशीन से जांच किया। चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था। मालवाहक वाहन में डी.जे. सिस्टम को वाहन के बॉडी के बाहर एंगल लगाकर वेल्डिंग कर उंचा, लंबा बांधा गया था। 
अपील:- रायपुर पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि सड़क पर आवागमन के दौरान यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं। नशे की हालत में वाहन कदापि न चलायें। नशे की हालत में वाहन चलाने से वाहन पर चालक का नियंत्रण नही रहता हादसें की आशंका बनी रहती है। मालवाहक वाहनों में वाहन को मॉडिफाई कर साउंण्ड सिस्टम को असुरिक्षत तरीके से बांधकर उपयोग न करें। माननीय न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए उपयोग करें।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
Trending
- छिंदवाड़ा :माँ नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर आयोजित विशाल हिन्दू सम्मेलन
- बिहार में औपनिवेशिक शोषण का दस्तावेज है देहाती दुनिया-
- रायपुर में भव्य ‘भव्य हिंदू सम्मेलन’ का आयोजन 25 जनवरी को
- वित्तीय अनियमितता पर स्वास्थ्य विभाग के लेखापाल को कलेक्टर आशीष तिवारी ने किया निलंबित
- बहोरीबंद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली विशाल तिरंगा पदयात्रा
- अनुभूति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को वन्य प्राणी सुरक्षा की दिलाई शपथ
- शादी का झांसा देकर ठगी और ब्लैकमेल करने वाला फर्जी डॉक्टर नोएडा से गिरफ्तार
- अयोध्या धाम में ‘श्री राम मंदिर’ स्थापना के दो वर्ष पूर्ण: रायपुर में शिवसेना (UBT) ने निकाली भव्य ‘हिंदुत्व की जोत’ रैली