इंदौर मध्य प्रदेश
न्यू जर्सी के Albert Palace के नए हॉल में 9 नवंबर को खड़ायत समाज ऑफ़ नॉर्थ अमेरिका द्वारा दिवाली डिनर का भव्य आयोजन किया गया। समाज के सदस्यों के लिए आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक उपस्थिति दर्ज कराई।

इस सफल आयोजन का नेतृत्व मयूर शाह, दिपाल शाह, जयश्री देसाई और चेयरमैन अतुल शाह ने किया। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही ‘खड़ायत रत्न’ सम्मान, जो इस वर्ष दीपक शाह को प्रदान किया गया। समाज में वर्षों तक चेयरमैन के रूप में उनके नेतृत्व, समर्पण और सामुदायिक सेवा को सम्मानित करते हुए यह पुरस्कार दिया गया।

दिवाली डिनर में संगीत और भोजन की शानदार व्यवस्था ने सभी मेहमानों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक वातावरण, मिलनसारिता और उत्साह ने पूरे समारोह को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में कई प्रमुख अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें शामिल थे उसमे आइना के चेयरमैन सुनील नाइक, स्वजन के चेयरमैन नलिन शाह, गुजरात दर्पण के शुभाष शाह, गणदेवी सेवा समाज के चेयरमैन तथा लाड वाणिक समाज ऑफ़ नॉर्थ अमेरिका के संस्थापक विजय चोकसी, इसके अलावा नीना जैन सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।

समाज के सभी पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों और उपस्थित सदस्यों के सहयोग से यह दिवाली डिनर अत्यंत सफल रहा और समुदाय में एकता, सहयोग तथा सांस्कृतिक गर्व का संदेश फैलाया।
नीना जैन के सौजन्य साथ। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave A Reply

Exit mobile version