रायपुर:
सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर समिति का विशाल भंडारा, ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी हुईं शामिल
रायपुर। स्टेशन रोड स्थित सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा आज ‘जय श्री राम’ के जयकारों के बीच विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
आज के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा अवस्थी अपनी पूरी टीम के साथ विशेष रूप से शामिल हुईं।
श्रीमती अवस्थी ने आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि वे श्री राठी द्वारा आयोजित इस भंडारे से काफी प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा,
इस अवसर पर श्रीमती अवस्थी ने श्री कुबेर राठी के कार्यालय आई जहां भंडारे के भोजन निर्माण किया जाता है। उन्होंने वहां स्थित गौशाला में दर्शन किए और कार्यालय परिसर में मौजूद एक पीपल के पेड़ के भी दर्शन किए, जिसके विषय में बताया गया कि वहां गणपति बप्पा स्वयं प्रकट हुए हैं।
गौशाला की अनूठी पहल: दाह संस्कार हेतु निःशुल्क कंडे
श्री राठी ने गौशाला की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा गोबर से निर्मित कंडे (उपले) दाह संस्कार हेतु पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है।
इसके पश्चात, श्रीमती अवस्थी भोजन प्रसाद वितरण के लिए श्री राठी के निवास स्थान ‘मारुति लाइफस्टाइल’ भी पहुंचीं। वहां प्रसाद लेने उमड़ी विशाल भीड़ और वितरण की सुव्यवस्थित व्यवस्था को देखकर वे भावविभोर हो गईं।
उन्होंने स्वयं भक्तों को प्रसाद वितरित किया और कहा, “मुझे यह देख कर और प्रसाद वितरण कर काफी प्रसन्नता हुई है। मैं इस सेवा कार्य का हिस्सा बनकर स्वयं को सौभाग्यशाली मानती हूँ।”
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़