बिलासपुर
ब्रेकिंग न्यूज़: बिलासपुर में भीषण रेल हादसा, लोकल ट्रेन मालगाड़ी से टकराई
हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार।
12 से अधिक यात्री घायल, कई की हालत गंभीर।
गेवरा रोड-रायपुर लोकल ट्रेन बिलासपुर आउटर पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ी।
ट्रेन के अगले डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त।
बिलासपुर, मंगलवार। बिलासपुर में आज (मंगलवार) एक बड़ा और दर्दनाक रेल हादसा हो गया। गेवरा रोड से रायपुर की ओर जा रही एक लोकल ट्रेन बिलासपुर आउटर पर पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोकल ट्रेन के आगे के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
6 की मौत की खबर, 12 से अधिक घायल प्रारंभिक सूचना के अनुसार, इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि, रेलवे या स्थानीय प्रशासन द्वारा फिलहाल मौत के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इस हादसे में 12 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिनमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी और बचाव दल (Relief Team) मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव और राहत कार्य तेजी से जारी है।
इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।
जिला ब्यूरो- शंकर अधीजा
क्राइम ब्यूरो – राजा जंक्यानी



