शहडोल मध्य प्रदेश

महिला ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, वाहन और जेवर वापस दिलाने की मांग

शहडोल। जिले की निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक शहडोल को आवेदन देकर एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी, छल-कपट और विश्वासघात के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने ज़मीन विक्रय के नाम पर उसे झांसा देकर उसके निजी वाहन और सोने के जेवर हड़प लिए।

प्रार्थिया रजनी सिंह, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम धुनियाडोल, वार्ड क्रमांक 17, थाना बुढार, तहसील गोहपारू ने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी अभिषेक रस्तोगी, निवासी वार्ड क्रमांक 32 बलपुरा, शहडोल, ने भूमि विक्रय के नाम पर उनसे ₹ 1,25,000 रुपये नकद लिए तथा उनकी निजी गाड़ी महिंद्रा एक्सयूवी 300 (MP-18CA-5995) अपने कब्जे में लेकर लौटाई नहीं।

महिला ने बताया कि आरोपी ने यह रकम “लोन चुकाने” के नाम पर ली थी और यह आश्वासन दिया था कि जल्द ही वाहन और रकम वापस कर देगा, किंतु बाद में उसने फोन बंद कर लिया और संपर्क से बचने लगा।
इसके अलावा, प्रार्थिया ने यह भी कहा है कि उसने आरोपी को अपने निजी सोने के जेवर भी उधार दिए थे जिनकी वर्तमान कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। आरोपी ने उन्हें गिरवी रखकर बैंक से लगभग 6.28 लाख रुपये का ऋण लिया, परंतु बाद में जेवर लौटाए नहीं।

महिला ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि आरोपी अभिषेक रस्तोगी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पहले भी कई लोगों से छल-कपट कर चुका है। उसने पुलिस से निवेदन किया है कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 सहित अन्य कानूनी धाराओं में मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए तथा उसकी गाड़ी और जेवर वापस दिलाए जाएं।

आवेदन में आरोपी के मोबाइल नंबर और उसके परिजनों के संपर्क नंबर भी संलग्न किए गए हैं ताकि जांच में सुविधा हो सके।

अजय पाल

Leave A Reply

Exit mobile version