रायपुर
सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में फिर गूंजा ‘सेवा का जयघोष’, विशाल भंडारे में हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद; ‘आयरन लेडी’ गुरमीत कौर धनई हुईं शामिल
राजधानी के प्राचीन एवं सिद्ध सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में एक बार फिर ‘सेवा का जयघोष’ गूंजा।
श्रीमती धनई ने समाजसेवी कुबेर राठी के निवास स्थान ‘मारुति लाइफ स्टाइल’ एवं हनुमान मंदिर परिसर में भक्तों को स्वयं अपने हाथों से भंडारा प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कुबेर राठी के सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे दशकों से उनसे जुड़ी हैं और ‘जनसेवा’ ही कुबेर भैया की असली पहचान है।
आज के भंडारे में समाजसेवी आराधना सिंह, कंचन पाठक,पूजा,श्रीकांत जुगनू,लोकेश,हरिओम सोनकर सभी ने अपना सहयोग दिया, सभी ने कहा कि कुबेर भैया के द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य में सेवा दे कर हमें भी पुण्य प्राप्त हो जाता है।
समिति द्वारा यह भंडारा विगत 2009 से लगातार आयोजित किया जा रहा है, जो अब शहर में सेवा और आस्था का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। इस भंडारे की सबसे बड़ी विशेषता यहां की सत्कार व्यवस्था है। भोजन पाने आने वाला कोई भी व्यक्ति खड़े रह कर भोजन नहीं करता, बल्कि सभी के लिए टेबल-कुर्सियों की विधिवत व्यवस्था होती है और सेवादार घूम-घूम कर उन्हें आदरपूर्वक भोजन परोसते हैं।
समाजसेवी कुबेर राठी का सेवा भाव केवल मंदिर तक ही सीमित नहीं है। वे अपने निवास स्थान पर भी नियमित रूप से भोजन का वितरण करते हैं। विशेष बात यह है कि वहां भोजन के लिए कतार में लगे लोगों को चाय-नाश्ता भी कराया जाता है, जो उनकी संवेदनशीलता और सेवा की सच्ची भावना को दर्शाता है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
Trending
- जनअभियान नवांकुर संस्था पैगाम फाउंडेशन द्वारा आयोजित ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम के साथ विवेकानंद जयंती पखवाड़ा संपन्न
- थाना दलौदा फर्जी इंस्टाग्राम आई डी बनाकर पीडिता को मानसिक रुप से परेशान कर सामाजिक रुप से बदनाम करने वाले आरोपी संदीप को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
- टिकरापारा, न्यू राजेंद्र नगर एवं ISBT यातायात थाना ने मिलके की गश्त; थाना प्रभारियों ने संभाली कमान
- छिंदवाड़ा ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान , काली फिल्म लगी 40 गाड़ियों पर कार्रवाई
- कलेक्टर आशीष तिवारी ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर किया शुष्क दिवस घोषित
- जी राम जी अधिनियम–2025 से ग्रामीण भारत में विकास को मिलेगी नई दिशा – श्याम बिहारी जायसवाल
- गरियाबंद पुलिस की बड़ी सफलता: नक्सलियों द्वारा डम्प हथियार और विस्फोटक बरामद
- देवझड़ धाम में ‘अनुभूति कार्यक्रम’ बना बच्चों के लिए जीवंत प्रकृति पाठशाला