संवाददाता बिरेश शुक्ल
लोकेशन रीवा
9039097438

अमहिया पुलिस ने धनतेरस के दिन लौटाई लोगों की मुस्कान, लंबे समय से गुमे हुए फोन पाकर खुश हुए लोग

धनतेरस के दिन अमहिया पुलिस ने लंबे समय से लोगों के गुमे हुए फोन देकर उनके चेहरे की मुस्कान लौटाई है। इस दौरान आधा सैकड़ा से भी अधिक गुमे हुए मोबाइल लोगों को बुलाकर उनके सुपुर्द किए गए। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि गुमे हुए फोनों में अधिकांश मोबाइल ऐसे थे जो लंबे समय से बंद थे जिन्हें ट्रेस कर पाने में साइबर सेल को भी परेशानी हो रही थी लेकिन जैसे ही फोन ऑन हुए साइबर सेल ने उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ट्रेस कर लिया जिसके बाद ट्रेस किए गए लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुमे हुए फोनों को बरामद किया है। पुलिस द्वारा फोन सुपुर्द किये जाने से लोगों के चेहरे में मुस्कान लौटी है।
बाइट- शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया

Leave A Reply

Exit mobile version