शिखा शर्मा आत्महत्या मामले से पुलिस ने किया पर्दाफाश
आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बनखेड़ी, नर्मदापुरम, मप्र।
बनखेड़ी पुलिस ने पटवारी शिखा शर्मा आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि बनखेड़ी तहसील में पदस्थ पटवारी शिखा शर्मा ने कुछ दिन पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बनखेड़ी पुलिस द्वारा उक्त मामले की जाँच में पाया गया की मृतिका शिखा शुक्ला के पति रामकृष्ण शुक्ला द्वारा मृतिका को लगातार प्रताड़ित एवं आत्महत्या के लिए उत्तप्रेरित किये जाने के कारण मृतिका शिखा शुक्ला ने दिनांक 29/09/25को अपने घर के कमरे में लगे पंखे में साडी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी पुलिस द्वारा आरोपी रामकृष्ण शुक्ला निवासी वाचावानी थाना बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम के विरुद्ध अपराध क्रमांक 313/2025 धारा 108 बी. एन. एस. में का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर वहाँ से जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पति द्वारा शिखा शर्मा को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।
शिखा शर्मा की आत्महत्या के बाद से ही उनके परिवार और समाज के लोग आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
रिपोर्ट -रवि देजवार।



