संवाददाता बिरेश शुक्ल
लोकेशन रीवा
9039097438
चोरहटा हाई स्कूल शिक्षकों के लिए बना अखाडे का मैदान,11, 12 बजे के बीच आते हैं शिक्षक, फिर बताते हैं काम का बहाना, मोटी तन्ख्वाह लेने के बाद भी बेपरवाह, शासन के आदेशों को बता रहे धता
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां जिला मुख्यालय से लगे चोरहटा हाई स्कूल में शिक्षकों की भरपूर मनमानी देखने को मिली। आपको बता दे चोरहटा हाई स्कूल में 300 छात्र छात्राएं अध्यनरत है जिन्हें पढ़ने के लिए बाकायदा शिक्षकों की नियुक्ति की गई है और शिक्षकों को तनख्वाह के रूप में मोटी रकम भी दी जा रही है बावजूद इसके वहां पर पद शिक्षक मनमानी पर उतारू है मानो उन्हें किसी का भय ही नहीं। शासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी शिक्षकों को 10:30 बजे विद्यालय पहुंचना अनिवार्य है लेकिन चोरहटा हाई स्कूल में नजारा कुछ और ही देखने को मिला।
बाइट- मधू सिंह, प्राचार्य हाई स्कूल चोरहटा