डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया

वन्यजीव संरक्षण सप्ताह अंतर्गत चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

विद्यार्थियों ने जैव विविधता संरक्षण पर रखे उत्कृष्ट विचार, बनाए प्रेरक चित्र

डिंडोरी। वन विभाग द्वारा संचालित वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2025 के अंतर्गत सामान्य वन मंडल डिंडोरी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में सोमवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वनमंडल अधिकारी पुनीत सोनकर एवं उपवनमंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह जाटव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं के पंजीयन से हुई। इसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी, शासकीय हाई स्कूल मुड़की तथा राजूषा हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पंजीयन उपरांत सभी प्रतिभागियों एवं विद्यालयीन स्टाफ को स्वल्पाहार एवं चाय प्रदान की गई।

मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व रहा विषय

इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व एवं जैव विविधता” रखा गया था। विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किए और आकर्षक चित्रों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का प्रेरक संदेश दिया।
कार्यक्रम में कुल 32 विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता तथा 20 विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

निर्धारित समय पर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियाँ पर्यावरण जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण बनीं।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को वनमंडल अधिकारी पुनीत सोनकर एवं विद्यालय के प्राचार्य एस.के. द्विवेदी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भाषण प्रतियोगिता के विजेता:

प्रथम स्थान – अर्चना परस्ते, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी

द्वितीय स्थान – शौर्य साहू, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी

तृतीय स्थान – अंश यादव, राजूषा हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी

चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता:

प्रथम स्थान – सोनिया धार्वे, कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी

द्वितीय स्थान – अनुराग सोनवानी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी

तृतीय स्थान – अंजलि बर्मन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी

अधिकारी एवं निर्णायक रहे उपस्थित

कार्यक्रम में वन परिक्षेत्राधिकारी अतुल बघेल, जैव विविधता क्विज मास्टर अश्विनी कुमार साहू, लतिका डेनियल, पी.एस. कुसराम, शिव भजन लाल गोप, शिवकुमार सांडया, उदयभान मरावी, सोमनाथ सिंह भारतीय, नितिन सिंह मार्को, शोभित राम बनवासी, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल में शोभित राम वनवासी, अमृत सिंह कुसराम एवं अश्विनी कुमार साहू शामिल रहे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अंत में विद्यार्थियों एवं अधिकारियों ने सामूहिक छायाचित्र खिंचवाकर इस विशेष अवसर को यादगार बनाया।
वन विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave A Reply

Exit mobile version