डबरा का गौरव – पुलक परिवार की शान!

पुलक मंच एवं पुलक महिला जागृति मंच शाखा डबरा को 28वें राष्ट्रीय अधिवेशन, उदयपुर में प्रतिष्ठित “पुलक मानसिक अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान डबरा शाखा के निरंतर सामाजिक योगदान, सेवा भावना और संगठन के प्रति समर्पण का प्रतीक है। यह क्षण न केवल पुलक परिवार के लिए, बल्कि पूरे डबरा नगर के लिए गर्व का विषय है।इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री एवं अध्यक्ष श्रीमती नीरू अनिल टाटा, श्रीमती गीता चौधरी, श्रीमती रीना जैन, श्रीमती निधि जैन, श्री देवेंद्र जैन तथा श्री राजू चौधरी ने उदयपुर में आयोजित इस भव्य अधिवेशन में सम्मिलित होकर डबरा का नाम पूरे देश में रोशन किया।उनके इस समर्पण, निष्ठा और प्रयासों से पुलक मंच डबरा ने एक बार फिर सिद्ध किया कि जब सेवा और एकता साथ चलें, तो हर मंच पर सफलता निश्चित होती है। डबरा शाखा को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!जय पुलक! जय जागृति! जय डबरा!

रिपोर्ट ओमबाबू प्रजापति

Leave A Reply

Exit mobile version