प्रभुपाल चौहान वाराणसी

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत,

वाराणसी जनपद के विकासखंड पिंडरा के अंतर्गत आने वाले
सिंधोरा बाजार स्थित राजभर बस्ती निवासी शिवा राजभर उम्र लगभग 30 वर्ष की बीती रात ट्रैक्टर से धक्के से मौत हो गई। घटना रात्रि10 बजे की बताई जाती है।
बताते है मोबाइल का दुकानदार शिवा बाइक से घर आते वक्त बसंतपुर गेट के पास ट्रैक्टर के धक्के से सड़क पर गिर गया। सिर में अंदरूनी चोट आने से वह बेहोश हो गया। जिसपर परिजन और क्षेत्र के लोग उसे एंबुलेंस से दीनदयाल हॉस्पिटल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत एक पुत्री उम्र 6 वर्ष और पुत्र उम्र दो वर्ष छोड़ गया।
पोस्टमार्टम हाउस से मृतक का शव जब सिंधोरा बाजार पहुंचा तो पूरा बाजार ही गमनिय हो गया। परिवार वालों के करुण क्रंदन से उपस्थित जन समुदाय की आंखों से भी आंसू गिरते दिखे।
मृतक युवक सीधा-साधा और व्यवहार कुशल था हजारों लोगों ने नम आंखों से मृतक को आखिरी विदाई दी।
मृतक युवक की सिंधोरा चौराहे पर शिवा मोबाइल नाम से दुकान है जिसका संचालन मृतक के द्वारा किया जाता था।

थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के भाई अनिल की तहरीर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ बीएनएस की 281, 125 ए व 125 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत भाग निकला।

Leave A Reply

Exit mobile version