सरवाड़/अजमेर
ग्राम पंचायत गोयला व खिरिया में ग्रामीण सेवा शिविरों का हुआ आयोजन
सरवाड़: ग्राम पंचायत कल्याणपुरा व केबानिया में दिनांक 04.10.2025 को राज्य सरकार द्वारा नियोजित ग्रामीण सेवा शिविरों के तहत आयोजन किया गया। सरवाड़ उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने शिविर में पहुंचकर लिया जायजा ओर अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए इस दौरान मौके पर ही सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली शिविर में निम्न प्रकरणों का समाधान किया गया
राजस्व विभाग
नामांतरण के 5 प्रकरण
फार्मर रजिस्ट्री 10
किसान गिरदावरी 53
मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र 15
आपसी सहमति बंटवारा प्रकरण 16
धारा 136 के प्रकरण 19
पंचायत राज विभाग
स्वच्छ भारत मिशन 19
मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन
स्वामित्व योजना 36
कृषि विभाग
बीज मिनी किट वितरण 2
मृदा स्वास्थ्य कार्ड 31 वितरण
फसल बीमा 29
वन विभाग
वृक्षारोपण 20
पशुपालन विभाग
पशु टीकाकरण 65
पशु बीमा 52
टूल किट /औजार सहायता योजना में पंजीयन व्यक्तियों की संख्यां 2
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
पेंशन प्रकरण 19
पालनहार प्रकरण 25
उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हिमानी ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से प्रगति रिपोर्ट ली मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं इस दौरान मौके पर सरवाड़ उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, भाजपा नेता हरिमोहन शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजवीर भीचर, नायब तहसीलदार टांटोटी शिवराम मीणा, नायब तहसीलदार सरवाड़ रमेश चंद सोनी, विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झारोटिया, कंप्यूटर ऑपरेटर सूर्य प्रकाश सिखवाल, भू अभिलेख निरीक्षक जगदीश प्रसाद माली, पटवारी कमलेश कुमार रेगर, मेडिकल ऑफिसर डॉ पवन कुमार, सुपरवाइजर फुल बसानवाल, रेंजर दुर्गेश कुमार सैनी, सहायक अभियंता सुरेश सिंह, सोन राज मीणा अक्षय गुप्ता कनिष्ठ अभियंता, अविनाश कासोटिया, निर्मल कुमार, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार मीणा एएनएम कमर जहां सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव