सरवाड़/अजमेर
ऑपरेशन गरिमा के तहत थाना प्रभारी ने बालिकाओं को दी जानकारी

सरवाड़ में ऑपरेशन गरिमा के तहत राजकीय पूसी बाई उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय की छात्राओं को थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड़ गिरिराज सिहं द्वारा पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गई तथा महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित अपराधों के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाकर जागरूक रहने व किसी भी तरह की परेशानी या कोई शिकायत होने पर पुलिस से संपर्क करने बाबत प्रेरित किया गया, इस दौरान पुलिस थाना सरवाड़ से कांस्टेबल राजकिरण सिंह व विद्यालय स्टाफ से विक्रम सिंह , फरीद आदि मौजूद रहे
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव