माता की विदाई में शामिल हुए कुबेर राठी, भक्ति और उत्साह में डूबे श्रद्धालु
चांदनी चौक, रायपुर – नवरात्रि के पावन पर्व की समाप्ति पर आज चांदनी चौक दुर्गाउत्सव समिति द्वारा आयोजित माता विसर्जन कार्यक्रम में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की थाप और भक्तिमय संगीत के बीच श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री कुबेर राठी की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

विसर्जन यात्रा में श्री कुबेर राठी के शामिल होने से समिति के सदस्यों और उपस्थित भक्तों में दोगुना उत्साह भर गया। समिति के पदाधिकारियों ने श्री राठी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान श्री राठी भी भक्तों के रंग में रंगे नजर आए और उन्होंने ढोल की थाप और डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं के साथ जमकर नृत्य किया, जिससे माहौल और भी जीवंत हो उठा।

इस अवसर पर श्री कुबेर राठी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम सभी मां को विदा कर रहे हैं। मैं माता रानी से यही प्रार्थना करता हूं कि वे हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की भावना को साकार करें, अर्थात सभी सुखी और निरोगी रहें।” उनकी इस प्रार्थना ने वहां मौजूद सभी लोगों के मन को छू लिया।

चांदनी चौक दुर्गाउत्सव समिति ने इस नौ दिवसीय आयोजन की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया, समिति ने विशेष रूप से श्री कुबेर राठी जी को आभार एवं धन्यवाद अर्पण किया ।
माता की विदाई के इस कार्यक्रम ने जहां एक ओर मन को भावुक किया, वहीं दूसरी ओर अगले बरस माता के फिर से आगमन की उम्मीद भी जगाई। कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव

Leave A Reply

Exit mobile version