दशरमन में बनते ही गिर गई नाली भ्रष्टाचार की खुली पोल

कटनी मध्य प्रदेश
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दशरमन में भ्रष्टाचार का आलम इस कदर है कि हर एक प्रकार के निर्माण को गुणवत्ताहीन किया जा रहा है ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत दशरमन निर्माण एजेंसी द्वारा जितने भी निर्माण कर रहे हैं सब जांच के दायरे में है जिनकी शिकायत लगातार उच्च अधिकारियों से की भी गई है वर्तमान में दशरमन से ढीमरखेड़ा मुख्य मार्ग शरद शुक्ला के मकान से लाल मंदिर की ओर नाली निर्माण किया जा रहा है जो कि शुरू से ही शिकवा शिकायत के दायरे में थी ग्रामीणों द्वारा शिकायत में बताया था की नाली निर्माण में 8 एमएम की सरिया का उपयोग किया जा रहा है जबकि 10 एमएम की सरिया का उपयोग करना था और गुणवत्ताहीन सामग्री उपयोग की जा रही है शिकायत गुणवत्ता को लेकर इंजीनियर एवं उच्च अधिकारियों को की थी लेकिन ग्रामीणों की शिकवा शिकायत पर ध्यान न देते हुए 8 एमएम की सरिया एवं घाटिया रेत सामग्री का उपयोग कर नाली निर्माण किया गया आखिरकार जिसका खामियाजा यह रहा की नाली बीच में भषक कर गिर गई और जिसकी गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए आखिर शिकवा शिकायत के बाद ग्रामीणों ने नाली निर्माण रोक लगाकर जांच की मांग की थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ निर्माण कार्यों की जांच ना होना कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की पोल खोलता है ग्राम पंचायत सचिव द्वारा भी बिना डर भय शासन के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करना सचिव की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े करते हैं

वही इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ढीमरखेड़ा यजुवेंद्र कोरी ने बताया कि अगर इस प्रकार से हुआ है जांच कराई जाएगी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

Leave A Reply

Exit mobile version