डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया

स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत बरगांव में स्वास्थ्य शिविर, महिलाओं व बच्चों को मिली मुफ्त जांच व दवाएं

डिण्डौरी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत शहपुरा जनपद पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जनपद पंचायत सदस्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अध्यक्ष कीर्ति भीमशंकर साहू, पूर्व सरपंच नत्थूलाल साहू, मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंकित पटेल, सुपरवाइजर रामलाल साहू, ड्रेसर नंदूलाल साहू, स्टाफ नर्स स्वाती सैयाम, वार्ड बाय राकेश बैगा एवं एएनएम मंजूलता साहू उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। ग्रामीणों को एनीमिया, पोषण, प्रसव पूर्व एवं प्रसवोत्तर देखभाल सहित महिला स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू ने कहा कि महिलाओं और किशोरियों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए, जिससे बीमारियों की पहचान समय पर हो सके। वहीं, सुपरवाइजर रामलाल साहू ने कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है, महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य सुविधा व पोषण मिलने से समाज स्वस्थ और मजबूत बनता है।”

ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की।

Leave A Reply

Exit mobile version