शहर के खानपुरा क्षेत्र में रविवार करीब चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार मदनलाल पिता नारायण, उम्र 50 वर्ष, निवासी खानपुरा, को अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके साथी नानालाल पिता रामलाल, उम्र 45 वर्ष, की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका जिला चिकित्सालय मंदसौर में इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक टीवीएस मोटरसाइकिल से प्रतापगढ़ से अपने घर खानपुरा लौट रहे थे, तभी रास्ते में तेज रफ्तार होंडा कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या

Comments are closed.

Exit mobile version