थाना दलौदा पुलिस तथा महिला थाना द्वारा आरोपी संदीप पाटीदार को गिरफ्तार कर मोबाईल किया जप्त पीडिता को आरोपी द्ववारा बदनाम कर शादी के चार रिश्तो को तुडवाकर किया प्रताडित, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर पीडिता की मदद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

    मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी महिला संबधी अपराधों से संबंधित आरोपीयों के गिरफ्तारी के संबंध में मध्यप्रदेश के सभी जिलों मे अभियान संचालित किया जा रहा है, उक्त तारतम्य मे जिला मन्दसौर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा अभियान के तहत निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारीयों को दिये गये जिसके पालन मे कार्यवाही करते एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री तेर सिहं बघेल एवं श्रीमान SDOP महोदय मंदसौर ग्रामीण कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन तथा उनि शुभम व्यास थाना प्रभारी थाना दलौदा के नेतृत्व मे दलोदा पुलिस टीम द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आई डी बनाकर लडकी को परेशान करने वाले आरोपी संदीप पाटीदार निवासी दलोदा रेल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।

    घटना का संक्षिप्त विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना दलौदा पर पीडिता पिंकी ( परिवर्तित नाम ) निवासी दलौदा ने हाजिर होकर रिपोर्ट किया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आई डी बनाकर मुझे परेशान किया जा रहा है जिस पर थाना दलोदा पर अप क्र. 511/25 धारा 352,396(b)बी एन एस सहीत 66(D) आई टी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में विशेष टीम का गठन कर तकनीकी साक्षीयो के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान कर प्रकरण में मुख्य आरोपी संदीप पिता कारुलाल पाटीदार निवासी दलोदा को गिरफ्तार कर फर्जी आई डी बनाने में प्रयोग किये मोबाईल को जप्त करने में सफलता प्राप्त की ।

    गिरफ्तारी आरोपी – संदीप पिता कारुलाल पाटीदार निवासी दलोदा जिला मंदसौर

    सराहनीय कार्य – निरी.रानी बेग महिला थाना प्रभारी,उनि शुभम व्यास थाना प्रभारी दलौदा, उनि पुर्णिमासिंह,प्र आर 290 जितेन्द्रसिंह,प्र.आर.07 लक्ष्मी पाटीदार, प्र आर 603 मंजु गुर्जर,प्र आर 100 सतोष जोशी,सउनि चालक महेश मिश्रा सराहनीय योगदान रहा।

    Comments are closed.