रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस बल अब “सुपर एक्टिव” मोड में है। इसी कड़ी में शहर के तीन महत्वपूर्ण थानों की संयुक्त टीम ने सघन पेट्रोलिंग और पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
तीन थाना प्रभारियों का संयुक्त नेतृत्व
यह विशेष अभियान टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल, न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा एवं ISBT यातायात थाना प्रभारी कमलेश देवांगन के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया। तीनों अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ समन्वय बनाकर संवेदनशील इलाकों, मुख्य चौराहों और बस टर्मिनल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
गश्त के दौरान की गई प्रमुख कार्यवाहियाँ:
पैदल मार्च और संदिग्धों की जांच: प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस बल ने गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त की। इस दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली गई और उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई कि वे किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधि में संलिप्त न हों।
व्यावसायिक क्षेत्रों में समझाइश: टीम ने दुकानदारों को सुरक्षा नियमों का पालन करने और शासन द्वारा निर्धारित सही समय पर अपनी दुकानें बंद करने के निर्देश दिए। प्रभारियों ने स्वयं दुकानदारों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा।
वाहन चेकिंग अभियान: ISBT जैसे व्यस्त क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वाहनों की सघन चेकिंग की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मौके पर कार्यवाही की गई।
कमिश्नरी प्रणाली का असर: और सक्रिय हुई रायपुर पुलिस
रायपुर पुलिस पहले से ही अपनी मुस्तैदी के लिए जानी जाती है, लेकिन कमिश्नरी प्रणाली के तहत अब पुलिस और भी अधिक सशक्त और संगठित नजर आ रही है। टिकरापारा, न्यू राजेंद्र नगर और ISBT यातायात पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही ने अपराधियों में भय और आम नागरिकों में सुरक्षा का नया विश्वास जगाया है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़
