जिला पुलिस प्रशासन ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। संयुक्त पुलिस बल ने जिले के दो अलग-अलग दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियारों और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद किया है।
मुख्य अभियान और बरामदगी
आत्मसमर्पित नक्सलियों से मिली सटीक सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल (E-30 ऑपरेशन), CAF और CRPF की संयुक्त टीम ने मैनपुर क्षेत्र के ग्राम कुकरार और पीपरछेड़ी के ग्राम कमारभौदी के जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। इस दौरान बरामद की गई प्रमुख सामग्रियां निम्न हैं:
हथियार: 01 नग .303 रायफल (पुलिस बल से लूटी गई) और 01 नग देशी पिस्टल।
गोला-बारूद: 8 MM के 48 कारतूस और 12 बोर के 31 राउंड।
विस्फोटक: 43 नग डेटोनेटर।
तकनीकी उपकरण: 02 वाकी-टाकी, 02 सोलर प्लेट, 01 मल्टीमीटर और 01 इन्वर्टर।
अन्य: भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां।
नक्सली साजिश नाकाम
पुलिस के अनुसार, माओवादी संगठन (धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन) ने इन सामग्रियों को पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने और ग्रामीणों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से डम्प किया था। सुरक्षाबलों की इस मुस्तैदी ने नक्सलियों की एक बड़ी विनाशकारी योजना को विफल कर दिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा संबंधित क्षेत्रों में सर्चिंग तेज कर दी गई है और विधिवत कार्रवाई जारी है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़
नेहरू साहू
जिला ब्यूरो
