डिंडौरी मध्यप्रदेश
शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत संग्रामपुर माल में उस समय पंचायत राजनीति गरमा गई जब उपसरपंच हीरालाल झारिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की औपचारिक सूचना अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को सौंप दी गई। इस घटनाक्रम के बाद न सिर्फ गांव बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 के पंचायत चुनाव के बाद 02 अगस्त 2022 को शपथ ग्रहण संपन्न हुआ था, जिसके उपरांत हीरालाल झारिया ने उपसरपंच पद की जिम्मेदारी संभाली थी। अब उनके कार्यकाल को ढाई वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, जिससे नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव लाने की पात्रता पूरी हो गई है।
एक तिहाई नहीं, दो-तिहाई से अधिक का समर्थन
ग्राम पंचायत संग्रामपुर माल में कुल 21 निर्वाचित सदस्य हैं, जिनमें 20 पंच एवं 1 सरपंच शामिल हैं। नियमों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव की सूचना देने के लिए केवल एक तिहाई सदस्यों का समर्थन पर्याप्त होता है, लेकिन इस मामले में इससे कहीं अधिक समर्थन सामने आया है।
सूत्रों के मुताबिक 13 पंचों के साथ स्वयं सरपंच ने भी हस्ताक्षर किए हैं। इस प्रकार कुल 14 निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिलने से प्रस्ताव को मजबूत माना जा रहा है।
पहली बार लाया गया अविश्वास प्रस्ताव
आवेदन में स्पष्ट किया गया है कि इससे पूर्व उपसरपंच के विरुद्ध कभी अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया गया था। वहीं उनके कार्यकाल की समाप्ति में अभी छह माह से अधिक का समय शेष है, जिससे यह प्रस्ताव मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993-94 के प्रावधानों के अनुरूप विधिसम्मत बताया जा रहा है।
प्रशासनिक हलचल तेज
अविश्वास प्रस्ताव की सूचना धारा 21 एवं संबंधित नियमों के अंतर्गत प्रस्तुत की गई है। सूचना के साथ नियम 3 के उपनियम (1) के अनुरूप निर्धारित प्ररूप भी संलग्न किया गया है। सूचना मिलते ही राजस्व एवं पंचायत विभाग में हलचल तेज हो गई है। अब प्रशासन द्वारा नियमानुसार बैठक बुलाकर आगे की प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
सरपंच के गंभीर आरोप
मामले को लेकर सरपंच नान सिंह मार्को ने उपसरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों में उपसरपंच द्वारा लगातार व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, झूठी शिकायतें की जाती हैं और कराई जाती हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसी कारण 14 पंचों के साथ मिलकर एसडीएम को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन सौंपा गया है।
एसडीएम कार्यालय में रहे ये जनप्रतिनिधि उपस्थित
अविश्वास प्रस्ताव की सूचना सौंपने के दौरान सरपंच नान सिंह मार्को सहित कई पंच मौजूद रहे, जिनमें संतोषी (वार्ड 01), चमेली (वार्ड 02), लल्ला सिंह तेकाम (वार्ड 03), वीरन सिंह तेकाम (वार्ड 05), रघुवीर सिंह परस्ते (वार्ड 06), सिलोचना परस्ते (वार्ड 07), जानकी सैयाम (वार्ड 08), द्रोपती (वार्ड 11), सरिता बाई झारिया (वार्ड 13), रोहनिया बाई (वार्ड 15), विशम्भर सिंह (वार्ड 18), विद्या बाई (वार्ड 19) एवं सेमलाल परस्ते (वार्ड 20) शामिल रहे।
गांव की राजनीति में बड़ा मोड़
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में लंबे समय से अंदरूनी मतभेद चल रहे थे, जो अब खुलकर सामने आ गए हैं। राजनीतिक जानकार इसे ग्राम पंचायत में नेतृत्व परिवर्तन की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं।
अब सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई और प्रस्ताव पर होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि उपसरपंच की कुर्सी बचती है या संग्रामपुर माल पंचायत को मिलता है नया उपसरपंच।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
