सकल हिन्दू समाज द्वारा आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन संपन्न
कटनी
कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील में संघ शताब्दी वर्ष पर आज बाकल थाना अंतर्गत ग्राम पटोरी में हिंदू एकता सम्मेलन आयोजित किया गया आयोजित हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे दिनेश प्रताप सिंह जी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हिंदू जातियों में बंटेगा तो फिर स्थिति खराब होगी। घटेगा तो भी उसके लिए मुश्किल खड़ी होगी। इसलिए हमें बंटना और घटना दोनों नहीं है। उन्होंने जयघोष किया कि हम सब भारत माता की संतानें हैं। हिंदू हैं भाई भाई मातृशक्ति से बहन ज्योति जी ने कहा कि पंच परिवर्तन देश की ताकत है। हमें संयुक्त परिवार बनाए रखना है।
मातृशक्ति से बहन निधि ने कहा कि हिंदुओं को बदनाम करने के लिए समाज को जातियों में बांटने की साजिश की गई। कहा कि घर घर में संस्कार की पाठशाला चलनी चाहिए कार्यक्रम में 2000 से भी अधिक की संख्या में हिंदू भाई माताएं बहने इकट्ठी हुई
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिक अमर सिंह, मुरारी लाल महतो गोपाल पटेल,धनीराम पटेल ,पुष्पेंद्र पटेल बिहारी यादव, रामदास सेन ,गोकुल सिंह बिहार विश्वकर्मा ,महेंद्र राय ,चंद्रिका प्रसाद ,कमलेश चौधरी उपस्थित रहे जिन्होंने हिंदुओं को एक रहने की राय सुनिश्चित की कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन भगवानदास पटेल द्वारा किया गया
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Leave A Reply

Exit mobile version