डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया

एसडीएम ऐश्वर्या वर्मा बने प्रेरणा, पहले खुद कराया एनीमिया टेस्ट

“सुगढ़ टुरी” अभियान के तहत जिले में एक दिन में 50 हजार से अधिक किशोरियों-महिलाओं की होगी जांच**

डिंडोरी।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत डिंडोरी जिले में किशोरी बालिकाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की गई है। “सुगढ़ टुरी – आज स्वस्थ, कल सशक्त” अभियान के तहत आज जिलेभर में एक दिवसीय वृहद एनीमिया टेस्ट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें एक ही दिन में लगभग 50 हजार किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जाएगा।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले को एनीमिया मुक्त बनाना और बालिकाओं को स्वस्थ भविष्य की ओर प्रेरित करना है।

अभियान की शुरुआत को प्रभावी और प्रेरणादायक बनाने के लिए एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्या वर्मा ने एक सराहनीय पहल की। वे आज सुबह संस्कार पब्लिक स्कूल, शहपुरा पहुचे, जहाँ कैंप की शुरुआत से पहले उन्होंने सबसे पहले स्वयं अपना ब्लड सैंपल देकर एनीमिया स्क्रीनिंग टेस्ट कराया।

एसडीएम ऐश्वर्या वर्मा ने उपस्थित बालिकाओं से संवाद करते हुए कहा कि
“इस जांच से घबराने या डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह एक सामान्य और जरूरी जांच है, जो हमें स्वस्थ रहने में मदद करता है।”
उनकी इस पहल से बालिकाओं में उत्साह और विश्वास देखने को मिला, जिसके बाद विद्यालय परिसर में एनीमिया टेस्ट कैंप की विधिवत शुरुआत की गई।

प्रशासन की इस पहल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिसाल माना जा रहा है, जहाँ अधिकारी स्वयं आगे बढ़कर जनजागरूकता का संदेश दे रहे हैं। “सुगढ़ टुरी” अभियान न केवल जांच तक सीमित है, बल्कि इसके माध्यम से एनीमिया के प्रति जागरूकता, समय पर उपचार और पोषण संबंधी सलाह भी दी जा रही है।

यह अभियान आने वाले समय में डिंडोरी जिले को स्वस्थ, सशक्त और एनीमिया मुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

Leave A Reply

Exit mobile version