सुवासरा पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतू डोकरखेड़ी सोलर प्लांट मे किया माँकड्रील का आयोजन

श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर विनोद कुमार मीना के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु माँकड्रील का आयोजन अपने अपने थाना क्षेत्र में करने के लिए निर्देशीत किया गया था। जो इसी तारतम्य मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर विनोद कुमार मीना व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ सुश्री हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में sdop सीतामऊ दिनेश प्रजापति के द्वारा अपने निर्देशन मे थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक अनिल रघुवंशी व थाना स्टॉफ के साथ ग्राम डोकरखेड़ी में स्थित सोलर प्लांट मे सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु माँकड्रील का आयोजन किया गया ।
उक्त माँकड्रील मे थाना सुवासरा का पुलिस स्टॉफ व डोकरखेडी सोलर प्लांट के स्टॉफ द्वारा मोकड्रील की गई

 मंदसौर से अनिल पोरवाल संजय डपकरा की रिपोर्ट

Leave A Reply

Exit mobile version