ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन लाख के करीब 107 अवैध मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चला रोड रोलर

 

बिलासपुर:शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने और ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशानुसार आज यातायात पुलिस द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया। आज दोपहर 1:00 बजे चेतना भवन प्रांगण में जब्त किए गए 107 नग अवैध मॉडिफाइड साइलेंसरों का सार्वजनिक रूप से नष्टीकरण किया गया।

पिछले कुछ महीनों के दौरान यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत उन दुपहिया वाहनों (विशेषकर बुलेट को लक्षित किया गया था, जिनमें कंपनी द्वारा निर्धारित मानकों के विरुद्ध जाकर तेज आवाज करने वाले ‘मॉडिफाइड साइलेंसर’ लगाए गए थे।
इन साइलेंसरों से निकलने वाली ‘पटाखे’ जैसी आवाज और कान फोड़ू शोर के कारण आम जनता, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आज चेतना भवन प्रांगण में इन सभी 107 जब्त साइलेंसरों को जमीन पर बिछाकर उन पर रोड रोलर चलाकर उन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया गया, ताकि इनका पुनः उपयोग न हो सके।

अधिकारियों का संदेश

मौके पर उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, “शहर की सड़कों पर हुड़दंग और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जा रही है। यह कार्रवाई उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है जो नियमों का उल्लंघन कर दूसरों की शांति भंग करते हैं।”

बिलासपुर पुलिस ने दो टूक शब्दों में चेतावनी जारी की है:

वाहन चालक: अपने वाहनों में कंपनी द्वारा फिटेड साइलेंसर का ही उपयोग करें। यदि चेकिंग के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर पाया जाता है, तो न केवल साइलेंसर जब्त किया जाएगा, बल्कि वाहन का भारी चालान काटकर न्यायालयीन कार्रवाई भी की जाएगी।

मैकेनिक और विक्रेता: पुलिस ने उन दुकानों और गैराज

संचालकों को भी आगाह किया है जो अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर बेचते या फिट करते हैं। ऐसे विक्रेताओं पर भी जल्द ही कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।

ब्यूरो चीफ शंकर अधिजा 9098970709
क्राइम रिपोर्टर राजा जनक्यानी 9977665577

Leave A Reply

Exit mobile version