माघ मेले की भीड़ ने बढ़ाई रौनक, मेला पुलिस मुस्तैद

मनोज पांडेय

प्रयागराज। माघ मेला 2026 के दौरान श्रद्धालु आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होकर तीर्थराज प्रयाग की ओर निरंतर आ रहे हैं। माघ मास के स्नान को पुण्यदायी मानते हुए देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।

आज दिनांक 11.01.2026 (रविवार) को माघ मेला क्षेत्र में संगम स्नान हेतु श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों की अत्यधिक भीड़ देखने को मिली। रविवार होने के कारण मेला क्षेत्र में ऐसा दृश्य परिलक्षित हुआ मानो कोई प्रमुख स्नान पर्व हो, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए उमड़ पड़े हों। पूरे मेला क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत उत्साह दिखाई दिया तथा श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई।

श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं सुरक्षित स्नान को सुनिश्चित करने के लिए मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वारों, चौराहों, पार्किंग स्थलों एवं स्नान घाटों पर व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। इसके अंतर्गत मेला क्षेत्र में पुलिस की विभिन्न इकाइयों की प्रभावी तैनाती की गई है। इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की सतत् निगरानी की जा रही है, जिससे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।

मेला क्षेत्र में ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से श्रद्धालुओं से निरंतर अनुरोध किया जा रहा है कि वे सुरक्षित रूप से स्नान कर, निर्धारित मार्गों का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा स्वयं मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुलिस बल की कुशलता ली जा रही है तथा ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्कता, अनुशासन एवं सेवा भाव के साथ कर्तव्य निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version