छत्तीसगढ़


सड़क हादसे में तड़प रहे घायलों के लिए फरिश्ता बने पत्रकार राजा जंक्यानी, निभाया ‘गुड सेमेरिटन’ का धर्म

​बिलासपुर। शहर के चकरभाठा चौक के पास पेंड्रीडीह-मस्तूरी मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में पुलिसवाला न्यूज़ के क्राइम रिपोर्टर राजा जंक्यानी ने मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने घायल दंपति को तड़पता देख बिना समय गंवाए अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुँचाया, जिससे उनकी जान बच सकी।

​हादसे के बाद तड़प रहे थे घायल

​जानकारी के मुताबिक, पेंड्रीडीह मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को ज़ोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दंपति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और दर्द से तड़प रहे थे। राहगीरों की भीड़ जमा थी, लेकिन कोई भी उन्हें अस्पताल ले जाने की पहल नहीं कर पा रहा था।
पुलिसवाला न्यूज़ के क्राइम रिपोर्टर राजा जंक्यानी​112 और एंबुलेंस का इंतज़ार किए बिना बढ़ाया हाथ
​उसी दौरान वहाँ से गुजर रहे हमारे क्राइम रिपोर्टर राजा जंक्यानी की नज़र घायलों पर पड़ी। उन्होंने देखा कि घायलों की स्थिति गंभीर है और एंबुलेंस या डायल 112 के आने तक का इंतज़ार करना उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता था। ‘गुड सेमेरिटन’ (नेक मददगार) का परिचय देते हुए उन्होंने तुरंत घायलों को अपने वाहन में बैठाया और नजदीकी अस्पताल पहुँचाया।

​समय पर इलाज से टला बड़ा खतरा

​अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों का तत्काल उपचार शुरू किया। चिकित्सकों का कहना है कि यदि घायलों को लाने में थोड़ी भी देरी नहीं करनी चाहिए कई बार अधिक रक्तस्राव के कारण स्थिति बिगड़ सकती है। राजा जंक्यानी के इस त्वरित निर्णय और सेवा भावना की अस्पताल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है।

राजा जंक्यानी ने कहा कि
​”पत्रकारिता का धर्म सूचना पहुँचाना है, लेकिन एक इंसान होने के नाते हमारा पहला धर्म किसी की जान बचाना है। मैंने वही किया जो उस वक्त सबसे ज़रूरी था।”

रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version