गड्ढों में तब्दील सडक , भ्रष्टाचार की खुली पोल वैष्णव एसोसिएट्स जबलपुर कंपनी का मामला
कटनी
कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील के अंतर्गत सिंदुरसी से रूपनाथ होकर बचैया मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वैष्णव एसोसीएटस जबलपुर कंपनी के द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया जिसकी अनुमानित लागत 63 करोड रुपए एवं 11 किलोमीटर सड़क निर्माण में 49 करोड रुपए की राशि खर्च करनी थी वर्ष वार वित्तीय प्रावधान प्रथम वर्ष 4 करोड़ 98 लाख द्वितीय वर्ष 5 करोड़ 88 लाख प्रतिवर्ष 10 करोड़ 87 लाख चतुर्थ वर्ष में 1296 लाख एवं पंचम वर्ष में 15 करोड़ 6 लाख रुपए वित्तीय प्रावधान निश्चित किया गया था जिसमें 5 वर्ष की गारंटी में वर्ष में दो बार पहली बार वर्षा काल के बाद घास एवं झाड़ियां काटना रेन कट में सुधार करना सोल्डर का संधारण करना पाठ हॉल एवं क्रैक भरना सड़क किनारे नालियों का पुलियों का संधारण रोड फर्नीचर का संधारण आदि मरम्मत कार्य 5 वर्षों तक करने का अनुबंध कंपनी एवं संबंधित विभाग के साथ में किया गया है किंतु ठेकेदार द्वारा आधी अधूरी सड़क का निर्माण किया गया इसके पश्चात किसी वर्ष किसी भी प्रकार का रखरखाव या अनुबंध के अनुसार कोई भी कार्य नहीं किया गया आज यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है जिसकी परवाह ना तो विभाग को है और ना ही ठेकेदार को जबकि वित्तीय प्रावधान की राशि प्रतिवर्ष कागजों में बिलों के साथ आधिकारिक मिली भगत से निकाली जा रही है इस रोड पर चलने में यह समझ नहीं आता की गड्ढे में रोड है या रोड पर गड्ढे मकर संक्रांति के पर्व पर रूपनाथ धाम में मेले का आयोजन विगत सैकड़ो वर्षों से होता रहा है जहां क्षेत्र भर के लोग मेले के आयोजन में शामिल होते हैं जिन्हें इन्हीं गड्ढे भरे रोड से रूपनाथ धाम मेले में शामिल होना पड़ेगा गड्ढे बचाने के चक्कर में घटना दुर्घटना सुनिश्चित है चूकी आए दिन सामान्य स्थिति में सड़क पर घटनाएं होती रहती हैं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी इस सड़क का कोई देखने वाला नहीं है या जो जिम्मेदार हैं वह मोन बने हुए हैं ऐसी स्थिति में जय हो भ्रष्टाचार की के अलावा और कोई भी बात दिल से नहीं निकलती।
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Leave A Reply

Exit mobile version