गड्ढों में तब्दील सडक , भ्रष्टाचार की खुली पोल वैष्णव एसोसिएट्स जबलपुर कंपनी का मामला
कटनी
कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील के अंतर्गत सिंदुरसी से रूपनाथ होकर बचैया मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वैष्णव एसोसीएटस जबलपुर कंपनी के द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया जिसकी अनुमानित लागत 63 करोड रुपए एवं 11 किलोमीटर सड़क निर्माण में 49 करोड रुपए की राशि खर्च करनी थी वर्ष वार वित्तीय प्रावधान प्रथम वर्ष 4 करोड़ 98 लाख द्वितीय वर्ष 5 करोड़ 88 लाख प्रतिवर्ष 10 करोड़ 87 लाख चतुर्थ वर्ष में 1296 लाख एवं पंचम वर्ष में 15 करोड़ 6 लाख रुपए वित्तीय प्रावधान निश्चित किया गया था जिसमें 5 वर्ष की गारंटी में वर्ष में दो बार पहली बार वर्षा काल के बाद घास एवं झाड़ियां काटना रेन कट में सुधार करना सोल्डर का संधारण करना पाठ हॉल एवं क्रैक भरना सड़क किनारे नालियों का पुलियों का संधारण रोड फर्नीचर का संधारण आदि मरम्मत कार्य 5 वर्षों तक करने का अनुबंध कंपनी एवं संबंधित विभाग के साथ में किया गया है किंतु ठेकेदार द्वारा आधी अधूरी सड़क का निर्माण किया गया इसके पश्चात किसी वर्ष किसी भी प्रकार का रखरखाव या अनुबंध के अनुसार कोई भी कार्य नहीं किया गया आज यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है जिसकी परवाह ना तो विभाग को है
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट
Trending
- गरियाबंद पुलिस की बड़ी सफलता: नक्सलियों द्वारा डम्प हथियार और विस्फोटक बरामद
- देवझड़ धाम में ‘अनुभूति कार्यक्रम’ बना बच्चों के लिए जीवंत प्रकृति पाठशाला
- छिंदवाड़ा :माँ नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर आयोजित विशाल हिन्दू सम्मेलन
- बिहार में औपनिवेशिक शोषण का दस्तावेज है देहाती दुनिया-
- रायपुर में भव्य ‘भव्य हिंदू सम्मेलन’ का आयोजन 25 जनवरी को
- वित्तीय अनियमितता पर स्वास्थ्य विभाग के लेखापाल को कलेक्टर आशीष तिवारी ने किया निलंबित
- बहोरीबंद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली विशाल तिरंगा पदयात्रा
- अनुभूति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को वन्य प्राणी सुरक्षा की दिलाई शपथ