प्रयागराज। भारत की भूमि पर लगने वाले धार्मिक/आध्यात्मिक मेले के रूप में प्रचलित प्रतिष्ठित पौराणिक तीर्थराज प्रयाग माघ मेला अब दिनों दिन शासन प्रशासन के सार्थक सहयोग तथा संतों साधकों के सेवा समन्वय भाव से आध्यात्मिक आकर्षण का केंद्र बनता नजर आ रहा है। वैसे तो माघ मेले में अनेकानेक संत शिविरों में भगवत कथा नाम संकीर्तन यज्ञ अनुष्ठान की निरंतरता से समस्त दर्शनार्थियों कल्पवासियों को सनातन संस्कृतियों का समुचित लाभ प्राप्त हो रहा है किंतु इसी कड़ी में माघ मेला खाक चौक अंतर्गत सतुआ बाबा शिविर से निकट महावीर मार्ग के दक्षिण पटरी पर स्थित गोवर्धन बरसाना नगर खालसा शिविर महंत दिलीप दामोदरदास द्वारा संचालित है। इस शिविर में भी निरंतर नाम संकीर्तन भागवत कथा अनुष्ठान चल रहा है किंतु इस शिविर की पहचान कल्पवासियों स्नानार्थियों दर्शनार्थियों की सच्ची सेवा समर्पण संकल्प का सार्थक अनुष्ठान सब में राम का भाव सहज ही परिलक्षित होता है।

मनोज पांडेय