प्रयागराज। भारत की भूमि पर लगने वाले धार्मिक/आध्यात्मिक मेले के रूप में प्रचलित प्रतिष्ठित पौराणिक तीर्थराज प्रयाग माघ मेला अब दिनों दिन शासन प्रशासन के सार्थक सहयोग तथा संतों साधकों के सेवा समन्वय भाव से आध्यात्मिक आकर्षण का केंद्र बनता नजर आ रहा है। वैसे तो माघ मेले में अनेकानेक संत शिविरों में भगवत कथा नाम संकीर्तन यज्ञ अनुष्ठान की निरंतरता से समस्त दर्शनार्थियों कल्पवासियों को सनातन संस्कृतियों का समुचित लाभ प्राप्त हो रहा है किंतु इसी कड़ी में माघ मेला खाक चौक अंतर्गत सतुआ बाबा शिविर से निकट महावीर मार्ग के दक्षिण पटरी पर स्थित गोवर्धन बरसाना नगर खालसा शिविर महंत दिलीप दामोदरदास द्वारा संचालित है। इस शिविर में भी निरंतर नाम संकीर्तन भागवत कथा अनुष्ठान चल रहा है किंतु इस शिविर की पहचान कल्पवासियों स्नानार्थियों दर्शनार्थियों की सच्ची सेवा समर्पण संकल्प का सार्थक अनुष्ठान सब में राम का भाव सहज ही परिलक्षित होता है।

इस शिविर के महंत दिलीप दामोदरदास बेहद सरल सहज सब में राम को समझने वाले संत श्रेष्ठ राममंदिर न्यास तीर्थक्षेत्र के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास के गुरु शिष्य परंपरा के शिष्यों में से एक है जिनका लक्ष्य शिविर में आए संतों भक्तों की सेवा ही संकल्प है। महंत का मानना है कि सेवा समर्पण के संकल्प से सहज ही भगवत प्राप्ति संभव है।

 

मनोज पांडेय

Leave A Reply

Exit mobile version