वांछित आरोपी सलेहा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना (एक्सीडेंट) प्रकरण में था लंबे समय से फरार
पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू के निर्देशन में जिले में फरार एवं दीर्घकाल से लंबित स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रभावी एवं सुनियोजित अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालयों से जारी स्थाई वारंटों का त्वरित पालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना सलेहा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए एक महत्वपूर्ण स्थाई वारन्टी आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।
माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पन्ना के न्यायालय द्वारा आर.सी.टी. क्रमांक 800764/2016 में आरोपी रामबरन सिंह पिता फौजदार सिंह राठौर, उम्र 28 वर्ष, निवासी माधवीनगर गदाईपुरा, थाना हजीरा, जिला ग्वालियर (म.प्र.) के विरुद्ध धारा 279, 337, 338 भा.द.वि. एवं धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी लंबे समय से फरार होकर न्यायालयीन कार्यवाही से बच रहा था।
थाना सलेहा पुलिस द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्वालियर जिले में आरोपी के निवास स्थान के आसपास दबिश दी। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी रामबरन सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार अभिरक्षा में लेकर थाना सलेहा लाया गया, जहां आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात उसे माननीय न्यायालय, पन्ना के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश पारित किए गए।
पन्ना पुलिस की इस कार्यवाही से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि न्यायालयीन आदेशों की अवहेलना करने वाले फरार एवं स्थाई वारन्टी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर एवं निरंतर कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी आरोपी को कानून से बचने नहीं दिया जाएगा।
सराहनीय योगदान- उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, प्र. आर. गोविन्द सिंह, आर. बबलू पटेल, गौरव सिंह, आशीष बुनकर एवं सायबर सेल पन्ना का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।

 

( अजयगढ़ से अमन कुमार की रिपोर्ट)

Leave A Reply

Exit mobile version