मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में संचालित एनटीपीसी की झाबुआ थर्मल पावर प्लांट 1200 मेगावाट क्षमता

जो की उद्योग निर्माण के समय घंसौर तहसील क्षेत्र की 20 किलोमीटर की परिधि के लोगों को अनुबंध पत्र में रोजगार देने की बात कही गई और स्वास्थ्य सुविधा पेयजल स्कूल रोड आदि बनाने सभी सुविधाएं देने के लिए कहा गया किसानों को समय-समय पर उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण करना सिंचाई सुविधाओं का संचालन करना और उन्नत कृषि पर्यावरण का संरक्षण करना एवं संपूर्ण क्षेत्र का रखरखाव एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखना यह सब इनके निर्माण अनुबंध पत्र में दिया गया है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत के सदस्य गोवर्धन सिंह ने हमारे संवाददाता संदीप जायसवाल को जानकारी देते हुए बताया गया की पावर प्लांट ना रोजगार दे पा रहा है ना किसी प्रकार की सुविधा मुहैया करा पा रहा है और अपने मनमाने रवैया से पूंजी वाद लागू करके क्षेत्र की सभी खनिज संपदाओं का दोहन करते हुए एवं पर्यावरण को विशुद्धीकरण करना क्षेत्र के किसानों की कृषि भूमि फसलों को राख डालकर नुकसान पहुंचाना एवं क्षेत्रीय लोगों को रोजगार न दे पाना पर्यावरण का संरक्षण नहीं करना रोड नाली आदि का निर्माण न कर पाना और समय-समय पर लोगों को जागरूकता भी नहीं किया जा रहा है और सुविधाएं महिया नहीं कराई जा रही हैं इसलिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आगामी समय में पावर प्लांट के विरुद्ध आंदोलन करेगी इस प्रकार का संबोधन उन्होंने हमारे प्रेस को दिया और भारत सरकार से मांग की है कि प्लांट द्वारा शीघ्र ही क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए एवं पूरी सुविधाएं मोहनिया कराई जाए जो अनुबंध पत्र में लिखा गया है नहीं तो हम रोड से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे खुले में डंपर में राख जा रही है जो जो लोगों के स्वास्थ्य में विपरीत प्रभाव डालकर तरह-तरह की साथ संबंधी बीमारियां हो रही हैं लोगों को टीवी हो रही है और स्वास्थ्य शिक्षा पर भी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही ना ही आईटीआई के पास प्रशिक्षण आर्थियों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है इस प्रकार के भ्रष्टाचार का हम खुले आम विरोध करेंगे

संदीप जयसवाल की रिपोर्ट

Leave A Reply

Exit mobile version