पन्ना पुलिस द्वारा धरमपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पशुओं का परिवहन करने वाले 02 आरोपियों पर की गई वैधानिक कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से 09 नग भैस/पड़ा कीमती करीब 03 लाख रूपये के बरामद कर अवैध परिवहन में प्रयुक्त एक पिकप वाहन कीमती करीब 07 लाख रूपये का किया गया जप्त ।
पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध रूप से पशुओं/गौवंश का परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में थाना धरमपुर में 02 आरोपियों के विरूद्ध अवैध रूप से पशु परिवहन करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
मामले मे दिनांक 06.01.26 को थाना प्रभारी धरमपुर को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग एक बिना नम्बर के पिकप वाहन में कुछ व्यक्ति पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरकर अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहे है। थाना प्रभारी धरमपुर द्वारा मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वन्दना चौहान व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ श्री राजीव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी धरमपुर उनि अनिल सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना धरमपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक 06/01/26 को पुलिस टीम मुखबिर के बताये अनुसार कालिंजर नरेनी आमरोड कठगांव मिश्रा ढावा के सामने रोड पर आने जाने वाले वाहनों को रोक रोककर चैक किया गया जो इसी दौरान एक बिना नम्बर की पिकप वाहन को चैक करने पर वाहन में चालक के अलावा बगल की सीट पर एक व्यक्ति बैठा था और वाहन में कुल 09 नग जिसमें 02 बड़े व 07 छोटे भैस प्रजाति के पड़ा जिनके पैर रस्सी से बंधे क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर भरे पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकप वाहन में सवार दोनो व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुये सभी के नाम पता पूँछे गये। पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक उक्त ट्रक में ठूँस-ठूँस कर भरे भैंस/पड़ा को सुरक्षित उतरवाकर परिवहन में प्रयुक्त पिकप वाहन को जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले में उक्त दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना धरमपुर में पशुक्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अतंर्गत्त अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
नाम पता आरोपी –
1. सुभाष अहिरवार पिता श्यामालाल अहिरवार उम्र 45 साल निवासी आँगासी रोड जमुनियापुरवा थाना बबेरू जिला बांदा उ.प्र।
2. मुकीम खां पिता मुबीन खां उम्र 32 साल निवासी शिवाजी चौराहा बबेरू थाना बबेरू जिला बांदा उ.प्र.।
जप्त मशरूका – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नम्बर का पिकप वाहन कीमती करीब 07 लाख रूपये एवं अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे कुल 09 नग पड़ा कीमती करीब 03 लाख रूपये को बरामद किया गया ।

सराहनीय योगदान – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमपुर उनि अनिल सिंह राजपूत, सउनि कमल सिंह चंदेल, प्र.आ. राधेश पटेल, राजेन्द्र तिवारी, आर. कमलेश,अजीत, लखन, गिरधारी, महिला आर. सविता का सराहनीय योगदान रहा है ।

(( अजयगढ़ अमन कुमार की रिपोर्ट ))

Leave A Reply