धमतरी | 02 जनवरी 2026

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत धमतरी पुलिस द्वारा जन-जागरूकता अभियान को गति देते हुए आज शहर में भव्य हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने गांधी मैदान से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आंकड़ों का संदेश: जिले में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में आधे से अधिक मामले उन बाइक सवारों के हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से बीते वर्ष (2025) में दुर्घटनाओं में 19% और मृत्यु दर में 6.21% की कमी दर्ज की गई है।

एसपी की अपील: पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हेलमेट केवल कानून नहीं, बल्कि ‘जीवन सुरक्षा कवच’ है। उन्होंने चालक के साथ-साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति (पिलियन राइडर) के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य बताया।

जन-भागीदारी: रैली में पुलिस बल के साथ-साथ समाजसेवी संगठनों, परिवहन विभाग और स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने तख्तियों के माध्यम से नशा मुक्ति और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।
महीने भर चलने वाले इस अभियान के दौरान पुलिस द्वारा स्कूलों में कार्यशालाएं, वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर और परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें और नाबालिगों को वाहन न सौंपें।

उपस्थिति: कार्यक्रम में एएसपी श्री मणिशंकर चंद्रा, सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी, आरटीओ अब्दुल मुजाहिद सहित पुलिस स्टाफ और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply