सिवनी जिले के घंसौर तहसील में लगभग 15 वर्षों से संचालित शासकीय महाविद्यालय है जिसमें अन्य सब्जेक्टों की पढ़ने की कोई व्यवस्था नहीं है,

हमारे संवाददाता संदीप कुमारजायसवाल ने कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल अशफाक अहमद से मीडिया के माध्यम से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यहां पर साइंस एवं और भी कई टेक्निकल सब्जेक्टों की जरूरत है कई बार हमारे द्वारा भी राज्य शासन पत्राचार किया गया फिर भी किसी प्रकार की व्यवस्थाएं नहीं दी जा रही एक ही विषय की भरोसे 700 छात्रों का भविष्य जुड़ा हुआ है और कॉलेज में ना पुताई हो पा रही है ना बाउंड्री वॉल बन पा रही है ना ही पूरा स्टाफ ही है 50 लोगों की जरूरत है और रेगुलर और गेस्ट सहित कल 30 लोगों की संख्या है बच्चों ने भी कई बार धरना आंदोलन किया है शासन को जगाने के लिए लेकिन शिक्षा जगत में बैठे उच्च स्टारी लोगों के कानों में जो नहीं रंग रही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी कॉलेज में विषय बधाई जाने पर समय-समय पर मांग करते रहते हैं और शीघ्र ही शासन और प्रशासन से जान अपेक्षाएं हैं कि घंसौर कॉलेज में सुविधाएं बढ़ाई जाएं

संदीप जयसवाल की रिपोर्ट

Leave A Reply

Exit mobile version