रायपुर (1 जनवरी, 2026): नव वर्ष के उपलक्ष्य में स्टेशन रोड गुरुद्वारा से निकली प्रभात फेरी का नर्मदा स्थित कुबेर राठी जी के गृह प्रांगण में आत्मीय स्वागत एवं सेवा की गई।
केंद्रीय अग्रहरि समाज के कार्यकारी अध्यक्ष भाई जानकी प्रसाद अग्रहरि, कुबेर राठी जी व उनकी टीम, तथा भगत व पिंकू छाबड़ा परिवार के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अरदास की गई। कुबेर राठी जी के निवास पर संगत को कड़ा प्रसाद, जलपान और फल वितरित कर उनका आशीर्वाद लिया गया। इस भक्तिमय आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Comments are closed.

Exit mobile version