रायपुर
रायपुर। शिववाहिनी महिला समिति, कोटा द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण कथा का आज नववर्ष पर हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। 25 दिसंबर से जारी इस कथा में पंडित विनय महाराज ने श्रद्धालुओं को शिव महिमा का रसपान कराया।
इस आयोजन और विशाल भंडारे में समाजसेवी श्री कुबेर राठी का विशेष आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग रहा। समिति के सदस्यों ने राठी जी का भव्य स्वागत किया और उनके निवास आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की। विनय महाराज जी ने कुबेर राठी जी के लिए विशेष पूजन भी संपन्न किया। समिति ने इस सफल आयोजन हेतु श्री कुबेर राठी का हृदय से आभार प्रकट किया है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव



