छिंदवाड़ा में भारी वाहनों की NO ENTRY कल से लागू, 30 दिन तक सख्ती* l

शहर में बढ़ते ट्रैफिक और जाम से राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
1 जनवरी 2026 से अगले 30 दिनों तक
सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक
👉 भारी वाहनों की शहर में एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।

क्या रहेगा नियम?
* दिन में कोई भी भारी वाहन नगर सीमा में प्रवेश नहीं करेगा
* एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस जैसी आपातकालीन सेवाओं को छूट
* बेहद जरूरी होने पर SP ट्रैफिक और ADM से लिखित अनुमति अनिवार्य
* बिना अनुमति घुसने पर कड़ी कार्रवाई

👮‍♂️ निगरानी रहेगी सख्त
शहर के सभी एंट्री पॉइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस और RTO की नजर रहेगी।

प्रशासन का दावा है कि इस फैसले से
✅ ट्रैफिक जाम में कमी
✅ आम लोगों को राहत
✅ शहर में सुगम यातायात संभव होगा

नागरिकों से अपील – नियमों का पालन करें, प्रशासन का सहयोग करें।

*ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

Leave A Reply

Exit mobile version