रायपुर
छत्तीसगढ़ के होनहार निशानेबाज़ों ने रचा इतिहास, अयान ख्वाजा और शिफा ख्वाजा ने बढ़ाया प्रदेश का मान

रायपुर।छत्तीसगढ़ की धरती एक बार फिर खेल प्रतिभा की चमक से रोशन हुई है। प्रदेश के उभरते हुए युवा निशानेबाज़ अयान ख्वाजा और शिफा ख्वाजा ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश का नाम गौरवान्वित किया है। हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में दोनों भाई-बहन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए “विख्यात निशानेबाज़” की उपाधि प्राप्त की और अंतरराष्ट्रीय शूटिंग ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया।
अयान ख्वाजा ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में बेहतरीन निशाना साधते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, वहीं शिफा ख्वाजा ने 10 मीटर एयर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर निर्णायकों और खेल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया। दोनों की यह सफलता छत्तीसगढ़ के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गई है।
इस उपलब्धि के पीछे केवल बच्चों की मेहनत ही नहीं, बल्कि उनके पिता अफरोज ख्वाजा का अथक संघर्ष, समर्पण और मार्गदर्शन भी प्रेरणास्रोत रहा है। सीमित संसाधनों और अनेक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने कभी अपने बच्चों के सपनों को कमजोर नहीं पड़ने दिया। प्रशिक्षण, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया। कई बार आर्थिक और सामाजिक चुनौतियाँ आईं, लेकिन अफरोज ख्वाजा ने हौसला नहीं छोड़ा और बच्चों का मनोबल निरंतर बढ़ाते रहे।
आज अयान और शिफा की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। यह कहानी बताती है कि सच्ची लगन, कठोर परिश्रम और परिवार का सहयोग मिल जाए तो कोई भी सपना असंभव नहीं होता। दोनों होनहार निशानेबाज़ों की इस सफलता पर खेल जगत, प्रशासन और आमजन ने शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version