रायपुर:
कबीर नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन (चिट्टा) के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार
राजधानी में SSP लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कबीर नगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ ‘चिट्टा’ (हेरोइन) की तस्करी करने वाले एक दंपत्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 16.01 ग्राम हेरोइन और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिसकी कुल कीमत करीब 3.45 लाख रुपये आंकी गई है।

मुख्य बिंदु:

आरोपी: हरप्रीत कौर (31 वर्ष) और उसका पति जोधा सिंग (28 वर्ष), निवासी LIG कबीर नगर।

बरामदगी: 16.01 ग्राम हेरोइन (कीमत ₹3,20,000) और 2 मोबाइल फोन।

पुलिस कार्रवाई: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने LIG 02/20 स्थित मकान पर घेराबंदी की। तलाशी के दौरान पलंग के दराज से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पंजाब से हेरोइन लाकर रायपुर में खपाते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर थाना कबीर नगर में आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 21(B) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में कबीर नगर थाना प्रभारी सुनील दास(TI) एवं उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version