दुर्ग
रानीतराई बाजार में नकली नोट खपाते पति-पत्नी गिरफ्तार, लाखों के जाली नोट बरामद
दुर्ग पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलाने वाले एक दंपत्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 1,70,500 रुपये के जाली नोट और नोट छापने का उपकरण बरामद किया गया है।
मुख्य घटनाक्रम:
पकड़े गए आरोपी: अरुण कुमार तुरंग (50 वर्ष) और उसकी पत्नी राखी तुरंग, निवासी सोनपैरी (रायपुर)।
वारदात का तरीका: आरोपी बाजार में सब्जी विक्रेताओं से कम कीमत का सामान खरीदते थे और बदले में 500, 200 या 100 रुपये के नकली नोट देकर असली पैसे वापस ले लेते थे।
खुलासा: प्रार्थी तुलेश्वर सोनकर को 500 रुपये का जाली नोट देने के बाद जब संदेह हुआ, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घेराबंदी कर दंपत्ति को हिरासत में लिया।
जांच में बड़ा खुलासा:
पूछताछ में आरोपी अरुण ने बताया कि उसने ऑनलाइन कलर फोटोकॉपी प्रिंटर मंगाकर घर पर ही नोट छापने का काम शुरू किया था। इससे पहले वे पाटन के बाजार में भी जाली नोट खपा चुके थे। पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश देकर प्रिंटर, पेपर और भारी मात्रा में तैयार नकली नोट जब्त किए हैं।
पुलिस कार्रवाई:
थाना रानीतराई में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 178, 179, 180, 181 एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित संपर्कों की जांच कर रही है।
SSP विजय अग्रवाल ने PC लेकर इस संबंध में जानकारी दी ।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव