
कासगंज। कासगंज जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में कासगंज जिला ओलंपिक खेल 2025–26 का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक जिले के विभिन्न खेल स्थलों पर किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य जिले के उभरते खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना तथा खेलों के प्रति युवाओं में रुचि विकसित करना है।
इन खेलों में जिले के निवासी एवं छात्र विभिन्न आयु वर्गों में भाग लेंगे। प्रतियोगिताएं संबंधित खेल फेडरेशनों के नियमों के अनुसार आयोजित की जाएंगी।
खेलवार तिथि, स्थल, समन्वयक एवं आयु वर्ग
प्रतियोगिताएं फेडरेशन नियमों अनुसार होंगी, खिलाड़ी सुबह 8 बजे रिपोर्ट करेंगे।
• 25 दिसंबर 2025 (जिला खेल स्टेडियम, सोरों):
• एथलेटिक्स: नरेंद्र कुमार (8477083916) – U14, U16, U18, U20, सीनियर
• कबड्डी: जितेंद्र एवं अमित पुँधीर (9719237512, 9149057257) – U16, U19, सीनियर
• खो-खो: अमित पुँधीर (9149057257) – U14, U18, सीनियर
• क्रिकेट (टेनिस बॉल): राजकुमार (8077109474) – U16, U19, ओपन
• अमेरिकन फुटबॉल (फ्लैग): मीनू धंगड़ (9627448554) – U18, U20, सीनियर
• 25 दिसंबर 2025 (के.ए. (पी.जी.) कॉलेज):
• वॉलीबॉल: अभिषेक एवं आशुतोष (8009820268) – U17, U19, सीनियर
• 26 दिसंबर 2025 (के.ए. कॉलेज जिम्नेजियम):
• पावर लिफ्टिंग: सौरभ यादव (9997623180) – सब-जूनियर U18, जूनियर U23, सीनियर, मास्टर्स 40, 50, 60
• 28 दिसंबर 2025 (श्रीमती शाहदा जोड़ी नगर पालिका कन्या
महाविद्यालय कॉलेज):
• बैडमिंटन: भावना तिमल (9568997248) – U13, U15, U17, U19, सीनियर
• टेबल टेनिस: भावना तिमल (9568997248) – U11, U13, U15, U17, U19, सीनियर
• शतरंज: भावना तिमल (9568997248) – U11, U13, U15, U17, ओपन
• 28 दिसंबर 2025 (प्रभु पार्क):
• जूडो: पंकज (7464953925) – सब-जूनियर U15, कैडेट U18, जूनियर U21, सीनियर
• रस्साकसी (टग ऑफ वॉर): दक्ष यादव सन्नी (7017607672) – जूनियर U18, सीनियर
• 29 दिसंबर 2025 (प्रभु पार्क):
• आर्म रेसलिंग: जंगबहादुर (9149131247) – सब-जूनियर U15, जूनियर U18, यूथ U23, सीनियर, मास्टर्स 40
• कुश्ती (फ्री स्टाइल): बृजेश यादव (9720016016) – सब-जूनियर U15, कैडेट U17, जूनियर U20, सीनियर
कासगंज जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. प्रवीण जादौन ने बताया कि सभी खिलाड़ी निर्धारित समय पर रिपोर्ट करें तथा खेल अनुशासन का पूर्ण पालन करें। प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा, चिकित्सा एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह
कासगंज जिला ओलंपिक संघ की अध्यक्षा डॉ अजय ना वशिष्ठ में बताया कि खेलों का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 1 जनवरी 2026 को प्रातः 9:30 बजे जिला खेल स्टेडियम, सोरों में आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी खेलों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने जिले के खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में सहभागिता कर खेलों को प्रोत्साहित करें।
डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन
महासचिव,
कासगंज जिला ओलंपिक संघ
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज