छिंदवाड़ा SIR _मतदाता सूची में 59000 से ज्यादा नाम कटेंगे, 7860 को मिलेगा आखिरी मौका

छिंदवाड़ा में SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। प्रशासन द्वारा जारी फाइनल डेटा के अनुसार जिले में 59,368 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे, जबकि 7,860 मतदाताओं को नोटिस देकर अंतिम मौका दिया जाएगा।

📊 आंकड़ों में समझिए पूरा मामला
▪️ पहले कुल मतदाता: 12,26,602
▪️ सत्यापन के बाद वैध मतदाता: 11,67,234
▪️ मृत मतदाता पाए गए: 17,200
▪️ नाम कटने वाले मतदाता: 59,368
▪️ नोटिस पाने वाले मतदाता: 7,860

📌 एसआईआर प्रक्रिया 4 नवंबर से 18 दिसंबर तक चली, जिसमें काम पूरा न होने पर दो बार तारीख बढ़ानी पड़ी। अब अंतिम प्रकाशन से पहले दावा-आपत्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।

📝 जिन मतदाताओं ने बीएलओ द्वारा दिए गए गणना पत्र समय पर जमा नहीं किए, उन्हें एसडीएम के माध्यम से नोटिस भेजे जाएंगे। यह उनके लिए मतदाता सूची में नाम बचाने का आखिरी मौका होगा ।। ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

Leave A Reply

Exit mobile version