सिलेवानी घाटी में 200 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, 3 दिन तक मौत से जूझता रहा ड्राइवर, GPS से बची जान
*
पांढुर्णा जिले की सौसर तहसील स्थित सिलेवानी घाटी में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। मक्के से भरा ट्रक अंधे मोड़ पर फिसलकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद ड्राइवर तीन दिनों तक ट्रक में फंसा रहा, बिना किसी मदद के जिंदगी से संघर्ष करता रहा।

📍 GPS ने बचाई जान
जब तीन दिन तक ट्रक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा और ड्राइवर का मोबाइल बंद मिला, तब ट्रक मालिक ने GPS ट्रैकिंग के जरिए लोकेशन निकाली। लोकेशन मिलते ही मालिक, पुलिस और स्थानीय लोगों की टीम मौके पर पहुंची।

🛑 ट्रक के नीचे फंसा था पैर
ड्राइवर का पैर ट्रक के नीचे बुरी तरह फंसा हुआ था। हालत बेहद नाजुक थी, बोलने की भी ताकत नहीं बची थी। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और तुरंत छिंदवाड़ा अस्पताल भेजा गया, जहां पैर का ऑपरेशन किया गया।

🚒 3 से ज्यादा क्रेन, घंटों चला रेस्क्यू
ड्राइवर को सुरक्षित निकालने के बाद तीन से ज्यादा क्रेनों की मदद से कई घंटे बाद ट्रक को खाई से बाहर निकाला गया।

🙏 GPS तकनीक और समय पर मदद बनी जीवन रक्षक
यह घटना न सिर्फ रोंगटे खड़े कर देने वाली है, बल्कि यह भी दिखाती है कि आधुनिक तकनीक और इंसानियत मिलकर कैसे किसी की जान बचा सकती है।ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

Leave A Reply

Exit mobile version