घनसोर _ घंसौर क्षेत्र के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं अव्यवस्था होने एवं लापरवाही होने स्टाफ की कमी बीपी एवं अन्य बीमारियों का इलाज न होने के कारण को देखते हुए आगामी 22 दिसंबर 2025 को जन आक्रोश आंदोलन शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक शासन प्रशासन को पत्र जारी कर विकास की पोल खोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन को पत्र लिखा है और घनशर कुछ सिविल अस्पताल में तब्दील करने की मांग जाहिर करते हुए दसों वर्ष से जमा कर्मचारियों को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की गई है अगर शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार न हुआ तो घंसौर बंद के बाद चक्का जाम और आंदोलन करने की चेतावनी की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हो रही है घंसौर के नागरिकों ने हमारे नई दुनिया के संवाददाता संदीप जायसवाल को बताते हुए कहा की 77 पंचायत के लोगों की मूलभूत सुविधा स्वास्थ्य व्यवस्था सामुदायिक केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर से संचालित की जाती और यहां कागजों की खानापूर्ति की जाती है मरीज पहुंच नहीं कि उसे जबलपुर या अन्य स्थानों पर रेफर के लिए लिख दिया जाता है

Comments are closed.

Exit mobile version